Homeउत्तराखंडएस सी गुड़िया आईएमटी में "अन्वेषा"द लिट फेस्ट का धूमधाम से हुआ...

एस सी गुड़िया आईएमटी में “अन्वेषा”द लिट फेस्ट का धूमधाम से हुआ समापन।

Spread the love

*एस सी गुड़िया आईएमटी में “अन्वेषा”द लिट फेस्ट का धूमधाम से हुआ समापन।*

 

 

काशीपुर ।बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत तीन दिवस से आयोजित ” अन्वेषा” द लिट फेस्ट 2023 का आज दिनांक 16 सितंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से समापन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यू जी विभाग की प्राचार्या डॉक्टर निमिषा अग्रवाल एवं कार्यक्रम के आयोजक सचिव आनंद सिंह एवं अंकुश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता में टर्नओवर कोर्ट में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की विद्यार्थी सुखमंजीत कौर प्रथम बी सी ए के अंगद द्वितीय एवम बी कॉम आनर्स की दिव्या शर्मा एवम बी सी ए की समीरा खानम संयुक्त रूप से तृतीय रही वही । डिबेट प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में बोलने पर बीकॉम प्रथम की सुखमंजीत कौर प्रथम, बी बी ए के अनुराग शर्मा द्वितीय एवं बीबीएएलएलबी के राज कुंवर भटनागर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं विषय के विपक्ष में बोलने पर बीबीए के सक्षम वर्मा व प्रथम, बीसीए की लिपाक्षी द्वितीय एवं बीबीए के राहुल सिंह तृतीय स्थान पर रहे वहीं “महिला सशक्तिकरण” पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीकॉम ऑनर्स प्रथम सेमेस्टर की दिव्या शर्मा प्रथम ,बीसीए की नीतू सैनी द्वितीय एवं बीबीए के रोहित गिरी तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त क्विज कंपटीशन में बीसीए टीम “वीनस” प्रथम स्थान पर रही वही बीबीए टीम “मरकरी” एवम बीकॉम ऑनर्स टीम मास क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। सभी खिलाड़ियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा पुरस्कृत किया गया इससे पूर्व विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का बौद्धिक विकास संभव होता है भविष्य में भी उन्होंने संस्थान के निदेशकों एवं प्राचार्य से अनुरोध किया कि ऐसी प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित होती रहे । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद गुड़िया एवं मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्पांजलि अर्पित कर किया। अंत में संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!