वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक आरक्षी लक्ष्मण सिंह के पिता व उनकी पत्नी को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों में उनका सैलरी खाता खुलवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिससे ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु होने अथवा गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
विगत दिनों थाना किच्छा चौकी लालपुर पर तैनात आरक्षी लक्ष्मण सिंह बिष्ट की चेकिंग ड्यूटी के दौरान ट्रक से दुर्घटना होने पर उनकी मृत्यु हो गई थी। उसका सैलरी खाता पंजाब नेशनल बैंक में जीवन रक्षक स्कीम के अंतर्गत खुला होने के कारण आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए प्रदान किए जाने का प्रावधान था।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी स्वयं उक्त प्रकरण का लगातार फॉलोअप ले रहे थे, उनके प्रधान लिपिक व अकाउंटेंट को जल्द से जल्द उक्त धनराशि दिलाई जाने हेतु पंजाब नेशनल बैंक से संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया था। पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों द्वारा मृतक आरक्षी लक्ष्मण सिंह के पिताजी व उनकी पत्नी को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।