वसुन्धरा दीप डेस्क, रुड़की। रुड़की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बादशाह होटल के सामने एक पटाखा गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। घटना में दो लोगों की मौत की सूचना आ रही है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। सूचना पाकर पुलिस बल व अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया है और आग बुझाने की कवायद शुरु कर दी है। फिलहाल आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है।
बता दें सिविल लाइन क्षेत्र के बादशाह होटल के सामने एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि कुछ लोग झुलस गए हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस बल व अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने व राहत कार्य में जुट गया है।