



रुद्रपुर। शहर स्थित ट्रांजिट कैम्प के फुलसुंगी में फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर फायर झौंक दिया हालांकि गोली उक्त युवक को छू कर निकल गई, जिससे युवक की जान बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलसुंगा के एक क्लिनिक में एक युवक द्वारा व्यक्ति पर 315 बोर के तमंचे से फायर झौंक दिया। हालांकि गोली युवक के सिर के पास से निकल गई, जिससे युवक मामूली रूप से घायल हो गया। दिनदिहाड़े फायरिंग की सूचना पर पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुंच गया। वहीं लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह व ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और मामले की तफ्तीश में जुट गए।