देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। जिसके तहत अब चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जायेगी। उत्तराखण्ड राज्य के आस्था के प्रतीक चार धामों यथा श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल, 2023 व श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 एवं श्री बगीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, 2023 को खुल रहे हैं।
उपरोक्त चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के सफलतापूर्वक रूप से संचालन हेतु बी0डी0 सिंह, सलाहकार मुख्यमंत्री को नामित किये जाने की राज्यपाल द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।