







वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा के सत्र 2023 एवं 2024 की नई कार्यकारिणी गठन हेतु चुनाव प्रतिक्रिया आयोजित की गई। चुनाव प्रक्रिया आयोजन प्रारंभ करते हुए निवर्तमान शाखा अध्यक्ष दीपक अरोरा, सचिव अमित गंभीर ने मुख्य चुनाव अधिकारी पाला मेहता एवं रीजनल संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा का स्वागत करते हुए सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी पाला मेहता के द्वारा चुनाव प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ की गई।
सर्वप्रथम चुनाव अधिकारी ने कोषाध्यक्ष पद हेतु नाम का प्रस्ताव मांगा, जिसमें सर्वसम्मति से पूरे सदन ने केवल कृष्ण ईश्पुजानी के प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन किया। इसके बाद सचिव पद हेतु पूरे सदन ने कीर्ति निधि शर्मा के प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन किया। अंत में अध्यक्ष पद हेतु पूरे सदन ने विष्णु सक्सेना के प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन किया।
नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष विष्णु सक्सेना, सचिव कीर्ति निधि शर्मा, कोषाध्यक्ष केवल कृष्ण ईश्पुजानी ने निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल की सराहना करते हुए विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी हम को सौंपी गई है उसे भारत विकास परिषद शाखा रुद्रपुर के सभी सदस्यों के सहयोग से निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे तथा यह भी विश्वास दिलाया पूरे वर्ष भर सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में एनके मेहता, विजय भूषण गर्ग, हरनाम चौधरी, दिवाकर पांडे, सुरेंद्र मिड्ढा, संजय ठुकराल, राजेंद्र सहाय, कैलाश अग्रवाल, डॉक्टर ओपी महाजन, विपिन लूथरा, पंकज बांगा, राहुल सिंघल, संजय सिंघल, अजय बंसल, राकेश बंसल, गौरव सिंघल, प्रमोद मित्तल, राजेश जैन, संजीव अरोरा, विपिन गुलाटी, रोहित सलूजा, महेंद्र गोयल, हरीश ईश्पुजानी, सोनू अनेजा, सुरेश बब्बर, अमित अरोरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
BXL——Global leader in veterinary ultrasound industry
Ultrasonic equipment manufacturer, focusing on the ultrasound business of pigs, cattle, sheep and horses, helping veterinarians to carry out pregnancy testing, disease diagnosis and other work
Global medical device certification consulting services