Homeउत्तराखंडगढ़ीनेगी ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में...

गढ़ीनेगी ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्टेडियम की मांग उठाई

Spread the love

गढ़ीनेगी ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्टेडियम की मांग उठाई

 

 

काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मांग-पत्र सौंपकर ग्राम प्रधान गढ़ीनेगी अंशिका रानी ने ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी में मिनी खेल स्टेडियम की स्थापना की मांग प्रमुखता से उठाई है। देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें सौंपे गये मांग-पत्र में ग्राम प्रधान गढ़ीनेगी अंशिका रानी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी जसपुर विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में से एक है। आबादी के आधार पर भी सभी ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक बड़ी है। क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने के कारण युवाओं द्वारा लगातार ग्राम मेंमिनी खेल स्टेडियम की स्थापना की मांग की जाती रही है। इस मांग को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा अपने अधीन राजस्व भूमि का चयन भी कर लिया गया है। ग्राम पंचायत उक्त चिन्हित भूमि का उपयोग मिनी खेल स्टेडियम के रूप में करना चाहती है। मांग-पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि ग्राम द्वारा चिन्हित उक्त भूमि मिनी खेल स्टेडियम के नाम करायी जाये ताकि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया सके।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!