Homeउत्तराखंडडी. पी.एस. रुद्रपुर में सत्र 2023-24 के लिए छात्र संसद का गठन

डी. पी.एस. रुद्रपुर में सत्र 2023-24 के लिए छात्र संसद का गठन

Spread the love

डी. पी.एस. रुद्रपुर में सत्र 2023-24 के लिए छात्र संसद का गठन

दिल्ली पब्लिक स्कूल की 30 सदस्यीय स्टूडेंट काउंसिल के गठन का कार्यक्रम
विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया ।
इस सुअवसर पर विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि एस. के. मिश्रा (प्रबंधक, प्रशासन एवं
कानूनी, बजाज ऑटो लिमिटेड, पंत नगर), मनीष बिष्ट( एस.डी.एम. सदर), डॉ. अमृता शर्मा (डिप्टी कलेक्टर ),
मनोज कटियाल (एस .पी. रुद्रपुर), पवन अग्रवाल (एम.डी.,एस पी सॉल्वेंट), डॉक्टर राजीव ( एच.ओ.डी.
सर्जरी, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी),डॉक्टर मैत्री ( एम.डी. कृष्णा हॉस्पिटल ) विद्यालय के अध्यक्ष
सुरजीत सिंह ग्रोवर उपस्थित थे |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवम अतिथि गण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर
किया गया। अतिथि गण द्वारा सभी मनोनित सदस्यों को बैजेस पहनाकर अलंकृत किया गया ‌तथा विद्यार्थियों को
इसी तरह सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
विद्यालय की हेड गर्ल के रूप में मिराया नेगी कक्षा 5 तथा हेड बॉय के रूप में अनहद सिंह विर्क कक्षा 5 का चयन
किया गया । अपने-अपने सदन के ध्वज के साथ सदन के कप्तान व उपकप्तान अपने दल के साथ परेड करते हुए
विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित थे। विद्यालय के मेधावी छात्र और छात्रों को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
और प्रोत्साहित किया गया ।
सभी काउंसिल सदस्यों ने स्पोर्ट्स कप्तान के साथ शपथ ग्रहण की।
मुख्य अतिथि एस के मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत महत्त्व है यदि
हम छात्र जीवन से ही अनुशासन पर ध्यान देंगे तो हम एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं।
विद्यालय के चेयरमेन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने आशीष वचन एवम शुभकामनाएं देकर मनोनित सदस्यों तथा
मेधावी छात्र एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा जीवन के हर संघर्ष में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।


Spread the love
Must Read
Related News