



भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने की सहभागिता
किच्छा, 14 अप्रैल 2025 — भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सक्रिय भागीदारी की और बाबा साहब के विचारों एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
किच्छा नगर मंडल द्वारा एफसीआई गोदाम के समीप स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मिठाई का वितरण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।
भाजपा किच्छा ग्रामीण मंडल द्वारा ग्राम दरऊ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी एवं कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र कुमार गौतम के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजक समिति द्वारा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का बैच लगाकर एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का चित्र प्रदान कर आयोजन समिति ने स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के 105 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री फतेह चंद का माल्यार्पण कर शुक्ला ने बुजुर्गों के सम्मान का संदेश दिया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा, “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय और समानता के अग्रदूत भी थे। उन्होंने शिक्षा, समान अधिकार और दलित उत्थान के लिए जो कार्य किए, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा साहब के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक स्थलों को “पंच तीर्थ” के रूप में विकसित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि ये तीर्थस्थल आने वाली पीढ़ियों को बाबा साहब के जीवन दर्शन से जोड़ने का कार्य करेंगे: महू (मध्य प्रदेश) – बाबा साहब का जन्मस्थान, लंदन (यूके) – जहां उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की, नागपुर (महाराष्ट्र) – जहाँ उन्होंने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, मुंबई (राजगृह) – उनका निवास स्थान, दिल्ली (अलिपुर रोड) – उनका महापरिनिर्वाण स्थल
शुक्ला ने कहा कि ये पंच तीर्थ बाबा साहब के विचारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें और एक समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, छात्र और महिलाएं उपस्थित रहीं। आयोजन को सफल बनाने में भाजपा मंडल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मयंक तिवारी,संदीप अरोरा, मनमोहन सक्सेना, धर्मराज जायसवाल,संजीव खन्ना,इफ्तेखार मियां, गफ्फार खान, मुरारी लाल, दीपक मिश्रा, नितिन चरन, मुकेश कोली, श्याम बिष्ट, आरती दुबे,कविता मान, नीतू सिंह, धनीराम, विशाल गुप्ता, दिव्यांश लूथरा, संजीव कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार गौतम, वीरेंद्र यादव, महेंद्र पाल, अखिलेश यादव,पुरन भट्ट, प्रकाश पंत, देवेंद्र शर्मा, चंदन जायसवाल, विजय अरोड़ा,गुलशन कुमार, इश्तियाक खान, अखिलेश यादव, सुशील यादव, अमर खान, अमर सिंह, बिजेंद्र यादव, नंदलाल गौतम, धर्मेंद्र गौतम,बनवारी फौजी, बृजलाल, हारून मलिक, जोगेंद्र सिंह जिंदू, विशाल गुप्ता, धीरज सिंह उपस्थित थे।