पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने कंबल बांटे

खबरे शेयर करे -

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने कंबल बांटे

रम्पुरा संत कबीर द्वारा पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने अपने पिता स्व. खान चंद ठुकराल की स्मृति में गरीब एवं जरूरत मंद 100 नागरिकों को कम्बल भेंट किये l इस दौरान सभी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि अपने बुजुर्गों से मिली जनसेवा की प्रेरणा और लोगों के अपार आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर हूँ उन्होंने कहा कि ईश्वर इसी तरह सामर्थ और शक्ति देता रहे ताकि हम अपने सेवाकार्यो में प्रतिबद्ध रह सके l पूर्व विधायक ठुकराल ने आह्वान करते हुए कहा कि अन्य सभी सामाजिक संस्थाओं को भी अपने आसपास रह रहे जरूरत मंद लोगों को चिन्हित कर गर्म कपड़े आदि वितरित करने चाहिये उन्होंने ऐसे सेवाकार्यों में जुटी संस्थाओं की प्रशंसा की एवं उन्हें हरसंभव मदद करने की अपील समृद्घ परिवारों से की l
इस दौरान समाजसेवी हिम्मत राम कोली ने कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का पूर्ण परिवार विगत कई वर्षों से सेवा क्षेत्र में लगा हुआ है उनके कार्यो से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है l इस दौरान ललित बिष्ट नाथूलाल कोली विशाल मेहरा बंटी कोली गगन ग्रोवर पंकज कोली सहित तमाम नागरिक गण उपस्थित थे l


खबरे शेयर करे -