हरिदासपुर में श्री श्री सार्वज्निक शारदीय दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया

खबरे शेयर करे -

हरिदासपुर में श्री श्री सार्वज्निक शारदीय दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया

रूद्रपुर । हरिदासपुर में श्री श्री सार्वज्निक शारदीय दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान श्री ठुकराल ने मां दुर्गा की पूजा अराधना करते हुए सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि दुर्गा पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। शारदीय नवरात्र पर्व पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सवों एवं विभिन्न कार्यक्रमों से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्वों पर होने वाले आयोजनों से समाज में नई उर्जा का संचार होता है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे की भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा समाज को सही राह पर चलने का संदेश देती है। मां दुर्गा ने अहंकारी महिषासुर का वध करके संदेश दिया था कि अहंकारी कितना भी ताकतवर हो उसका सर्वनाश तय है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पर सभी को अपने भीतर काम क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार जैसे दानवों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। तभी दुर्गा पूजा सार्थक होगी। श्री ठुकराल ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक ऐसे पर्वों से जोड़ने की आवश्यकता है। ताकि उन्हें धर्म और संस्कृति का ज्ञान हो। उन्होंने कहा कि शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा अर्चना का नवरात्र में विशेष फल मिलता है। उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ठुकराल एवं विशिष्ठ अतिथियों का आयोजन कमेटी ने स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन श्याम सुंदर ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल, अजय नारायण सिंह, ललित मिगलानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दुलाल मल्लिक, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज मिस्त्री , दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान नरेश तपाली, सचिव रजत मिस्त्री, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, संरक्षक रमेन हालदार, राजेन्द्र गुप्ता, श्याम सुंदर, मनोरंजन साना, मनेाज मण्डल, राकेश मण्डल, रमौनी मजूमदार, नित्यानंद मण्डल, सुरेश, अर्जुन शील आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -