




*पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज करेंगे साधु रावण का अभिनय*
रुद्रपुर श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के नौवे दिन सीता हरण के दृश्य में *पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल* साधु रावण का अभिनय करेंगे पूर्व विधायक ठुकराल पिछले कई वर्षों से साधु रावण का अभिनय करते हुए आ रहे हैं इस वर्ष भी वह श्री शिव नाटक क्लब की लीला के मंचन में साधु रावण की भूमिका अदा करेंगे
अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने बताया कि पूर्व विधायक का अभिनय बहुत श्रेष्ठ होता है उन्होंने सभी धर्म प्रेमी जनता से *आज दिन बृहस्पतिवार रात्रि 9:00 बजे* अधिक से अधिक संख्या में रामलीला ग्राउंड इंदिरा कॉलोनी में पहुंचने की अपील की है और प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन का अवलोकन करने का आग्रह किया है



