पूर्व विधायक शुक्ला ने चतुर्थ सार्वजनिक महानाम संकीर्तन में नवाया शीश, सुख समृद्धि की कामना की

खबरे शेयर करे -

किच्छा। आजादनगर बंगाली कॉलोनी काली मंदिर परिसर में आयोजित चतुर्थ सार्वजनिक श्री श्री महा नाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। आयोजक कमेटी द्वारा अनेकों स्थानों से बुलाए गए कीर्तन मंडली ने मधुर कंठ से क्षेत्रवासियों को महा नाम संकीर्तन सुनाया, भंडारे में आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। काली मंदिर प्रांगण में आयोजित अखंड महा नाम संकीर्तन में पहुंचने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना का आयोजक कमेटी ने अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सभी के सुख समृद्धि की कामना की कहा कि धार्मिक आयोजनों से वातावरण शुद्ध और ऊर्जावान होता है, धार्मिक आयोजन हमें बुराई का त्याग और अच्छाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है, धार्मिक कार्यक्रम समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देता है एवं मन में नई ऊर्जा का संचार होता है, आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है, बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ अपने संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है।
इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि राजकुमार कोहली, हीरा सरकार, अमर मजूमदार, बूथ अध्यक्ष मिथुन मंडल, प्रहलाद खुराना, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा नितिन चरण बाल्मीकि, सचिन बाल्मीकि, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम तनेजा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती दुबे, सोनू विश्वास, तारक मंडल, रमेश मजूमदार, अंजनी, सोनी, वीके सरकार समेत सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *