Homeउत्तराखंडपूर्व विधायक ठुकराल ने मां पूर्णागिरी धाम के लिए श्रद्धालुओं की दो...

पूर्व विधायक ठुकराल ने मां पूर्णागिरी धाम के लिए श्रद्धालुओं की दो बसों को केसरिया झण्डा दिखाकर किया रवाना

Spread the love

रुद्रपुर। शहर के वार्ड नंबर 28 सुभाष कॉलोनी स्थित गल्ला मंडी पंचमुखी मंदिर के पास से मां पूर्णागिरि धाम के लिए श्रद्धालुओं की दो बस को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया। इसके बाद श्रद्धालु मां के जयकारों के साथ यात्रा के लिए रवाना हुए।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि मां पूर्णागिरि धाम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। हर वर्ष पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले में तराई से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में धार्मिक यात्रा का विशेष महत्व है। धार्मिक यात्रा से मन शुद्ध होता है और नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राओं से लोगों को धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और नए स्थान पर भ्रमण से नई नई जानकारियां प्राप्त होती हैं। इस अवसर पर कमल राणा, महेंद्र आर्य, सूरज ग्रोवर, अर्जुन काकरान, शेखर प्रजापति, राजेंद्र सागर, राजू सागर, सोनू सागर, मोनू सागर, बाबू, राजू, राहुल, शीतल, राकेश, दीपा, राखी, राजू, सुमित, रोहन, सागर, सचिन, मोहित, गोपी, बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!