ढेला नदी के तेज बहाव के चलते नागेश्वर मंदिर की पिछली दीवार टूटकर ढेला नदी में समाई
काशीपुर। ढेला नदी के तेज बहाव व कटान के चलते मधुबन नगर स्थित नागेश्वर मंदिर की पिछली दीवार टूटकर ढेला नदी में समा गई। करीब एक पखवाड़ा पूर्व ढेला नदी में कटान के चलते पांच मकान पहले ही टूट चुके हैं। इसके बाद सामाजिक संस्था व प्रशासन ने पत्थर डालकर सुरक्षा दीवार बनाई, जो कि नाकाफी साबित हुई। बुधवार सुबह नागेश्वर मंदिर की पिछली दीवार मूर्तियों समेत टूटकर ढेला नदी में समा गई। जिसके चलते अब पूरे मंदिर के ही गिरने का खतरा मंडरा रहा है।