Homeउत्तराखंडनैनी पेपर्स लिमिटेड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन -240 कर्मचारियों ने...

नैनी पेपर्स लिमिटेड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन -240 कर्मचारियों ने कराई शिविर में सेहत की जाँच

Spread the love

नैनी पेपर्स लिमिटेड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
-240 कर्मचारियों ने कराई शिविर में सेहत की जाँच

काशीपुर। नैनी पेपर्स लिमिटेड में कर्मचारियों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उजाला हॉस्पिटल काशीपुर के चिकित्सकों द्वारा किया गया, जिसमें 240 कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच व परामर्श का लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर में उजाला हॉस्पिटल के डा. आजाज (एमएस), डा. सना जफर, डा. आरके तिवारी, डा. रवि सैनी, डा. अभिषेक, डा. नितिन मनराज, डा. हूमा खान, डा. अरसद, डा. मनू महाजन, डा. पंकज डाबर द्वारा भाग लिया गया। कम्पनी के प्रबन्धन द्वारा उजाला हास्पिटल द्वारा लगाये गये निःशुल्क शिविर के लिये उन्हें धन्यवाद दिया। कर्मचारियों की कुशल जांच एवं डाक्टर द्वारा दिये गये परामर्श अनुसार आवश्यक दवाईयां भी कम्पनी एवं उजाला हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध करायी गयी। उजाला हॉस्पिटल द्वारा लोगों में होने वाली तमाम घातक बीमारियों के बारें में एक प्रस्तुतीकरण कम्पनी के सीनियर प्रबन्धन के समक्ष उन्हें जागरूक कर आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध करायी गयी। प्रबन्धन द्वारा पूछे गये स्वास्थ्य से सम्बन्धित प्रश्नों का भी सन्तोषजनक उत्तर चिकित्सकों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर तकनीकी डायरेक्टर मुकेश त्यागी, डा. एके गोयल (चिकित्सक कम्पनी), एसके पाण्डे जीएम प्रशासन, राज मेहरोत्रा एवं एचआर प्रमुख विजेन्द्र रोहतान आदि मोजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!