जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने 33 वें दिन भी तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन जारी रखा
काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर के नेतृत्व में बार अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता एवं सचिव प्रदीप कुमार चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने 33वे दिन भी तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन जारी रखा। धरना प्रदर्शन में बार अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि अगर सर्किल रेट तथा 210 एलआर एक्ट की मांगे पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता जनमानस को साथ लेकर प्रशासनिक कार्यालयों का घेराव करेंगे तथा बाजार बंद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सचिव प्रदीप चौहान ने कहा कि यदि यह मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे और यहां तक कि उन्हें बंधक बनाकर मांगे पूरी करने के लिए दबाव बनाएंगे।
प्रदर्शन में अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, शैलेंद्र कुमार मिश्रा,रहमत अली खान, आनंद रस्तोगी, संदीप सहगल, वीरेंद्र चौहान सहित प्रदीप सक्सेना, धर्मेंद्र तुली, नीरज खुराना, नरेश खुराना, रोहित अरोरा, मौहम्मद कासिम, अमन राणा, गौरव राजपूत, जितेंद्र कुमार, अलीम खान, अजय गंभीर, नूर अहमद, नीरज चौहान, वीरेंद्र चौहान, सतीश प्रजापति आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।