काशीपुर शहर की दुर्दशा के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि जिम्मेदार… नारायण पाल

खबरे शेयर करे -

काशीपुर शहर की दुर्दशा के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि जिम्मेदार… नारायण पाल

काशीपुर। सितारगंज के पूर्व विधायक बसपा नेता नारायण पाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की दुर्दशा के लिए स्थानीय नेता जिम्मेदार हैं। इस दौरान उन्होंने हेमपुर डिपो में हाईकोर्ट की स्थापना और जल्द फ्लाईओवर का निर्माण न होने पर धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी।
रामनगर रोड स्थित एक होटल में पूर्व विधायक व बसपा नेता नारायण पाल ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि काशीपुर एक ऐतिहासिक और पुराना शहर है। जिसकी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ही दुर्दशा कर रखी है। उन्होंने काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से उत्पन्न समस्या पर कहा कि ऐसा लगता है कि यहां कोई जनप्रतिनिधि और राजनैतिक दल है ही नहीं। उन्होंने क्षेत्र के विकास की उपेक्षा में जनप्रतिनिधियों और विपक्षी दल की भूमिका संदिग्ध बताई। कहा जब यहां आईआईएम जैसी संस्था आई थी। तब लगा था कि शहर के हालात बदलेंगे, लेकिन लेकिन लोगों को मायूसी ही हाथ लगी। उन्होंने कहा किच्छा में एम्स की शाखा भी खुलना स्थानीय नेताओं की लापरवाही का नतीजा है। कहा अगर स्थानीय नेता ठीक होते तो शायद एम्स काशीपुर के खाते में आ सकता था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों के साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार से शिकायत की है। इस दौरान उन्होंने हेमपुर डिपो में हाईकोर्ट की स्थापना और फ्लाईओवर का निर्माण को लेकर मई के पहले सप्ताह में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस मौके पर बसपा नेता संजय चौधरी, इकबाल सिंह मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *