अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा काशीपुर के तत्वधान में परशुराम जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
काशीपुर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा महानगर काशीपुर के तत्वाधान में मुंशी राम चौराहा काशीपुर के सभागार में भगवान परशुराम जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया जयंती का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री उमेश जोशी, जिला अध्यक्ष आरसी त्रिपाठी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गिरीश तिवारी, वेद प्रकाश विद्यार्थी ने परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किए।
इस मौके पर बोलते हुए महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म वैशाख शुक्ल की तृतीय को हुआ था इस तिथि को अक्षय तृतीया भी कहा जाता है इस दिन त्रेता युग का आरंभ हुआ था कुछ इतिहासकारों ने ऐसे मिथक और असत्य अवधारणाएं स्थापित की है जो अतार्किक व असंगत है। परशुराम की माता रेणुका अयोध्या के इश्कवाकु वंश की थी भगवान परशुराम द्वारा क्षत्रियों से पृथ्वी को विहीन करने की गाथा झूठी व मनगढ़ंत केवल उन्माद हेतु घड़ी गई है भगवान परशुराम भगवान शंकर के भक्त थे तथा उन्हें भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त था भगवान शंकर ने घोर तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें अमोघ अस्त्र परषु प्रदान किया था जिससे इनका नाम परशुराम हुआ। परशुराम जी के तीन शिष्य बहुत प्रसिद्ध हुए जिनमें भीष्म पितामह, आचार्य द्रोण और महारथी कर्ण थे उन्होंने करण को छल पूर्वक विद्या लेने पर श्राप भी दिया था। आज समाज को एक करने के लिए युगपुरुष महर्षि परशुराम के जन्मदिवस पर हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाने के लिए ऐसे महान अवतारों के बताए हुए रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ाएं ।
इस मौके पर पंडित शैलेंद्र कुमार मिश्रा ,पंडित उमेश जोशी, पंडित आरसी त्रिपाठी ,पंडित वेद प्रकाश विद्यार्थी ,पंडित डॉ गिरीश तिवारी, पं भास्कर त्यागी, पंडित प्रदीप जोशी, पं पंकज पंत, पंडित हौसला मिश्रा, पंडित सुधा शर्मा, पंडित उमा तिवारी ,राम शर्मा आदि काफी संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित थे