किन्नर समाज ने काशीपुर में भव्य कलश और शोभायात्रा निकाली

खबरे शेयर करे -

किन्नर समाज ने काशीपुर में भव्य कलश और शोभायात्रा निकाली

काशीपुर। दिवंगत किन्नर हाजी दिलशाद नायक की याद में किन्नरों ने काशीपुर में भव्य कलश और शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड, यूपी समेत देश के हर कोने से किन्नर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बैंडबाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया। सोमवार दोपहर अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के सातवें दिन परवीन नायक और सपना नायक के नेतृत्व में जसपुर रोड स्थित एक रिजोर्ट से शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ पूजा अर्चना के बाद कलश उठाते हुए किन्नर समाज की छह बहुओं ने किया, जो कलश लेकर बग्गी में सवार हुईं। कलश और शोभायात्रा में शामिल किन्नर बैंडबाजों की धुन पर बग्गी के आगे नृत्य करते हुए चल रहे थे। यात्रा मिस्सरवाला मोड़, बैलजुड़ी मोड़, नया ढेला पुल व गंगे बाबा मंदिर रोड होते हुए मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर पहुंची। जहां किन्नर समुदाय के प्रमुखों ने घंटा चढ़ाया। इसके बाद किन्नरों ने मौहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक अरदास की। बाद में उन्होंने झंडूशाह बाबा के मजार चादरपोशी कर देश और प्रदेश की खुशहाली की दुआएं मांगीं। शोभायात्रा का समाजसेवियों और संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। इस दौरान विकास शर्मा खुट्टू, गगन कांबोज, मोहित सहरावत, संदीप सहगल, राकेश अरोरा रॉकी, अनुज शर्मा, आयुष शर्मा आदि भी थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *