फुटेला अस्पताल ने अस्पताल परिसर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, परखी मरीजों की नब्ज

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। स्वास्थ्य सेवा में पिछले 20 वर्ष से समाजहित को समर्पित रुद्रपुर के प्रसिद्ध फुटेला अस्पताल में निःशुल्क परामर्श स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें हड्डी व जोड़ रोग विथाग द्वारा घुटना व कुल्हा प्रत्यारोपण, सर्जरी विभाग द्वारा दूरबीन विधि से पित्त की थैली, बवासीर, पथरी व पेट के समस्त रोग, स्त्री व प्रसूति विभाग द्वारा महिलाओं के समस्त रोगों के दूरबीन द्वारा ऑपरेशन व जटिल गर्भावस्था व आईवीएफ, टेस्ट ट्यूब बेबी विभाग द्वारा मुफ्त परामर्श सेवायें दी गई। कैम्प में कई लोगों ने आकर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली व परामर्श लिया।
अस्पताल स्वामी वरिष्ठ घुटना व कुल्हा प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. रवि प्रकाश फुटेला ने बताया कि गलत खान पान, अनियमित दिनचर्या, कम व्यायाम व कम खेलकूद के कारण स्वास्थ्य व जोड़ संबंधी समस्याएं आती हैं। वहीं नई टैक्नोलॉजी के चलते समाधान व इलाज उपलब्ध हो रहे हैं। फुटेला अस्पताल घुटना व कुल्हा प्रत्यारोण में उच्चतम तकनीक व गुणवत्ता के इंप्लांट इस्तेमाल करता है।
आईवीएफ व टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक को कुमांऊ में सबसे पहले लाने वाली विशेषज्ञों में से एक डॉ. अनुपमा रवि फुटेला ने बताया कि उनके आईवीएफ सेंटर में टेस्ट ट्यूब बेबी के साथ साथ ऐसी टैक्नोलॉजी भी उपलब्ध है, जिससे शुक्राणु कम या बिल्कुल शून्य मात्र में होने के बाद भी सन्तान का सुख ऐसे दंपत्ति प्राप्त कर सकते हैं।
स्थ्य सेवा में पिछले 20 साल से समाज को समर्पित त्नकतंचनत के मशहूर निजमसं अस्पताल ाम डाक्टरों द्वारा आज अस्पताल परिसर में एक निःशुल्क परामर्श स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें हड्डी व जोड़ विभाग द्वारा घटना व कुल्हा प्रत्यारोपण, सर्जरी विभाग कूंतं दूरबीन विधि द्वारा चपजी की थैली, बवासीर, चंजींतप व पेट के समस्त रोग , स्त्री व प्रसूति विभाग द्वारा महिलाओं के समस्त रोगों के दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन वह जटिल गर्भावस्था वह प्टथ् व टेस्ट ट्यूब बेबी विभाग द्वारा मुफ्त परामर्श सेवायें दी गई। कैम्प में भारी मात्रा में लोगों ने आ कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी वह निःशुल्क परामर्श का लाभ प्राप्त करा ।
अस्पताल स्वामी वरिष्ट हीववजदं वह कुल्हा प्रत्यारोपण सर्जन डॉ रवि प्रकाश निजमसं ने बताया कि गलत खान पान , अनियमित दिनचर्या, कम व्यायाम वह कम खेल-कूद के कारण स्वास्थ वह जोड़ संबंधी समस्याओं में बढ़ोतरी हो रही है परन्तु नई नई टेक्नोलॉजी के आने से समाधान वह इलाज भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि थ्नजमसं अस्पताल हीनजदं वह ाीनसीं प्रत्यारोपण में उच्चतम तकनीक वह गुणवत्ता के इंप्लांट इस्तेमाल करता है ।
प्टथ् वह टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक को कुमाऊँ में सबसे पहले लानी वाली अपेीमेीलंहवद में से एक डॉक्टर अनुपमा रवि निजमसं ने बताया कि उनके प्टथ् सेंटर में टेस्ट ट्यूब बेबी के साथ साथ ऐसी टेक्नॉलजी भी अब उपलब्ध है जिससे शुक्राणु कम या बिल्कुल शून्य मात्र में होने के बाद भी सन्तान का सुख ऐसे दंपति प्राप्त कर सकते हैं ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *