रजत शर्मा (ऊधमसिंह नगर)
27 मार्च तक दुरुस्त हो जायेंगी व्यवस्थाएं, ब्रिफिंग के बाद पुलिसकर्मी भी हो जायेंगे तैनात
वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। प्रदेश के रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड पर है। व्यवस्थाओं से लेकर पुलिस बल तक की तैयारियां पूरी ली गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जी-20 सम्मेलन को ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में करीब ढ़ाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सड़कों के डिवाइडर आदि पर भी रंग पुताई का कार्य अंतिम चरण में है। वहीं मार्ग में बने कट को भी प्रशासन ने बंद करवा दिया है और हाईवे की व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली हैं।
बता दें रामनगर के ढिकुली गांव में 28 मार्च से 30 मार्च तक जी-20 सम्मेलन होना है, जिसको लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य में जुटा हुआ है। प्रशासन की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। मार्ग व विद्युत व्यवस्थाएं बिल्कुल दुरुस्त कर ली गई हैं। पंतनगर हवाई अड्डे से रामनगर तक सड़क मार्ग को चमका दिया है और हाईवे पर पड़ने वाली खाली दिवारों पर पेंटिंग कर भव्य बना दिया है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैयार कर लिया गया है। जिसमें करीब 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ऊधमसिंह नगर जिले में 13 क्षेत्राधिकारी, 116 दरोगा व अन्य पुलिस बल तैनात रहेगा, इसके साथ ही नैनीताल जिले में 20 क्षेत्राधिकारी, 27 इंस्पेक्टर व 163 दरोगा के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं दोनों जिलों में मॉनिटरिंग के लिए 2 एसएसपी के साथ 12 एएसपी तैनात रहेंगे। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ कंपनी पीएसी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है। बता दें जी-20 सम्मेलन को लेकर ऊधमसिंह नगर व नैनीताल से सटे अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक कर ली गई है। गत दिवस हुई बैठक में ऊधमसिंह नगर व नैनीताल से सटे जिले बरेली, रामपुर व मुरादाबाद व अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की गई है, जो कि सम्मलेन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे।