निजी हॉस्पिटल पर मेडिकल वेस्ट एवं जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण हेतु अभियान चलाया गया
काशीपुर। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व शहर के नामचीन प्राइवेट क्लीनिक एवं हॉस्पिटल पर मेडिकल वेस्ट एवं जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण हेतु अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत एक प्राइवेट क्लीनिक एवं 2 हॉस्पिटल को जैविक अजैविक एवं मेडिकल वेस्ट को मिश्रित करने एवं सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने पर 18,700 रुपये का चालान किया गया। साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर छापेमारी कर चालान कर जुर्माना किया गया एवं लगभग 2 किलो प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए। छापेमारी अभियान कुल 8 चालान कर 18,700 के चालान किए गए। छापेमारी दल में बृजपाल ठाकुर, राशिद हुसैन, विक्रांत यादव व सोहनलाल आदि थे।