Homeउत्तराखंडकल्याण मंच की बैठक में प्रमुखता से उठी नगर में एक और...

कल्याण मंच की बैठक में प्रमुखता से उठी नगर में एक और शमशान घाट बनाये जाने की मांग

Spread the love

कल्याण मंच की बैठक में प्रमुखता से उठी नगर में एक और शमशान घाट बनाये जाने की मांग

काशीपुर। सिंघान स्ट्रीट स्थित श्री अग्रवाल सभा भवन में कल्याण मंच की एक बैठक पं. राघवेन्द्र नागर की अध्यक्षता एवं कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट के संचालन में हुई, जिसमें नगर क्षेत्र की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सुझाव रखा गया कि नगर के मात्र एक शमशान घाट जो श्री गंगे बाबा मंदिर मार्ग पर ढेला नदी के पुल के समीप है, के अतिरिक्त दूसरा नया शमशान घाट का निर्माण कराया जाये। वक्ताओं ने यह सुझाव भी दिया कि नये शमशान घाट में वह सभी सुविधायें उपलब्ध होनी चाहिएं, जिसमें बैठने के लिये बेंच, पेयजल, प्रकाश, शौचालय, पुष्प (चिताओं के अवशेष) रखने के लिए कक्ष, टिनशेड, बिजली के पंखे तथा उचित संख्या में चितायें, चलने-फिरने के लिये सुदृढ़ मार्ग आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होनी चाहिएं। यह भी सुझाव दिया गया कि नये शमशान के लिये एक सर्वमान्य समिति का गठन भी अनिवार्य है। बैठक में उपस्थित मेयर उषा चौधरी ने विश्वास दिलाया कि वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से नये शमशान घाट के निर्माण के भूमि चयन में पूर्ण सहयोग करेंगी। बैठक में कई वक्ताओं ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि मंच द्वारा किये गये पर्याप्त प्रयासों के बावजूद किन्नर समाज द्वारा नागरिकों के उत्पीड़न में कमी नहीं आई है। निर्णय लिया गया कि इस सम्बन्ध में शीघ्र ही प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग लिया जायेगा। सभा के अन्त में काशीपुर कल्याण मंच के संयोजक अशोक कुमार अग्रवाल (पैगिया) ने सभी उपस्थितजन को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी सहयोग देने का निवेदन किया। बैठक में संजय भाटिया, पीयूष गौड़, राजीव परनामी, विवेक कुमार शर्मा, संदीप सिद्धू, डॉ. संजीव कुमार, प्रभाकर सारस्वत, केवल कृष्ण छाबड़ा, हेमचन्द्र जोशी, कैलाश चन्द्र प्रजापति एडवोकेट, पुनीत कुमार, जयपाल सिंह अहेरिया, वीरेन्द्र कुमार चौहान एडवोकेट, विनोद कुमार अरोरा, विपिन कुमार अग्रवाल एडवोकेट एवं राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!