रिश्तेदारी में आई महिला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता
काशीपुर। रिश्तेदारी में आई महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। तमाम खोजबीन के बाद भी न मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। इधर, महिला के सकुशल अपने घर बरामद होने की सूचना मिल रही है। बांसफोड़ान पुलिस चैकी अंतर्गत मझरा निवासी फरजाना पत्नी मौहम्मद नौशाद ने पुलिस मे तहरीर देकर कहा कि उसके भाई शरीफनगर ठाकुरद्वारा निवासी नईमुद्दीन का निकाह बीती 17 फरवरी को कासमपुरगढ़ी बिजनौर निवासी शहाना से हुआ था। इसके बाद 17 मार्च को काम के सिलसिले में भाई सउदी अरब चला गया। फरजाना के मुताबिक चार-पांच दिन पूर्व भाभी शहाना चैती मेला देखने की बात कहते हुए उसके घर आई। 30 मार्च के तड़के सहरी के बाद नमाज पढ़कर सभी आराम में थे। इसी दौरान भाभी शहाना संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी। इधर, बताया जा रहा है कि शहाना सकुशल अपने घर पहुंच गयी है।