काशीपुर में जर्जर हो चुके मकानों को स्थानीय प्रशासन ने उनके भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया

खबरे शेयर करे -

काशीपुर में जर्जर हो चुके मकानों को स्थानीय प्रशासन ने उनके भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया

काशीपुर। ग्राम मिस्सरवाला में शनिवार रात मकान के भरभरा कर गिरने से हुई बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत के बाद लोगों को यह डर सताने लगा है कि कहीं काशीपुर में इस दर्दनाक घटना की पुनरावृति न हो जाए। क्योंकि नगर क्षेत्र में आज भी कई मकान जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़े हैं जो कभी भी भरभरा कर जमींदोज हो सकते हैं। जहां एक ओर मौसम विभाग लगातार भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किए हुए है और आपदा को लेकर प्रदेश सरकार एवं जनपद के आला अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद होकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं तो वही लंबे समय से काशीपुर में जर्जर हो चुके मकानों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कोई ऐसा कारगर कदम अभी तक नहीं उठाया जिससे अचानक सामने आने वाले किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। इस संबंध में तहसीलदार युसुफ अली ने बताया कि उपजिलाधिकारी द्वारा ऐसे मकानों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश अधीनस्थों को जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी जीर्णशीर्ण मकान चिन्हित करने को कहा गया है। इसके पश्चात कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *