विवाहिता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ किया मुकदमा कायम

खबरे शेयर करे -

विवाहिता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ किया मुकदमा कायम

काशीपुर। दहेज में दो लाख रूपये की मांग करते हुए मारपीट व गालीगलौच कर विवाहिता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। महिला हेल्प लाइन प्रभारी को सौंपी तहरीर में सना अंजुम पुत्री नईम अहमद ने कहा कि 17 मार्च 2021 को उसका निकाह फरमान अहमद पुत्र स्व. जमील अहमद निवासी बी-119, जोशी कालोनी, आई पी एक्सटेंशन पड़पड़गंज निकट चर्च ईस्ट दिल्ली के साथ हुआ था। शादी में दिये सामान से नाखुश पति फरमान, सास सायरा बानो, नन्द शहाना परवीन, नन्दोई मेहरबान अहमद आये दिन तानाकशी कर उसे बुरी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते हुए कहते कि मायके से दो लाख रुपये लेकर आ वरना तुझे जलाकर मार देंगे। इस दौरान उसने एक पुत्री को जन्म दिया परन्तु ससुरालीगण का रवैया नहीं सुधरा। 15 फरवरी 2022 को उसेे 22 दिन की पुत्री के साथ घर से निकाल दिया। आरोप है कि कुछ दिन बाद ससुरालीगण मायके आ धमके और पुत्री को उससे जबरन छीन ले गये। इसके बाद 25 नवम्बर 2022 की दोपहर ससुराली मायके आये और उसे व उसकी मां को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पड़ोसियों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *