Homeउत्तराखंडपुलिस लाईन में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने किया 21वीं प्रादेशिक खेल...

पुलिस लाईन में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने किया 21वीं प्रादेशिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Spread the love

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज मंगलवार को पुलिस लाईन में आयोजित 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथित के रूप में शिरकत किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी। उन्होने गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त विभिन्न जनपदों से आये खिलाड़ियों ने बैण्ड की धुन पर मुख्यातिथि को सलामी दी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बॉक्सिंग, भारोत्तोलन, कबड्डी आदि खेलों का आनन्द लिया। उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता हैं। उन्होने कहा कि प्रतियागिताए खिलाड़ियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होने कहा कि खेल जीवन का अभिंग अंग है, खेलों से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 21वीं अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता 23 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 25 अगस्त 2022 को डीआईजा कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे जी के द्वारा किया जोयगा। उन्होने बताया कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस (जनपद/वाहिनी) की 18 टीमों के लगभग 319 (महिला/पुरूष) खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में जनद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, टिहरी, 31वीं वाहिनी पीएसी, 46वीं वाहिनी पीएसी, आईआरबी प्रथम एवं द्वितीय ने प्रतिभाग किया एवं जनपद ऊधम सिंह नगर की टीम ने मेजबानी की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, अभय कुमार, सहा0 सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी राजेन्द्र सिंह कोश्यारी, सीओ तपेश कुमार चंद्र, अनुषा बडोला आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!