Homeउत्तराखंडभाजपा पार्षद की गिरफ्तारी से रोषित भाजपाइयों समेत अन्य पार्षद कटोराताल चौकी...

भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी से रोषित भाजपाइयों समेत अन्य पार्षद कटोराताल चौकी इंचार्ज के ट्रांसफर की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में धरने पर बैठे

Spread the love

 

काशीपुर। देर रात शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना पर पुलिस ने भाजपा पार्षद समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 12 बाइक भी कब्जे में लेकर सीज कर दीं। सभी का धारा 151 के तहत चालान किया गया है। उधर, भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी से रोषित भाजपाईयों समेत अन्य पार्षद कटोराताल चौकी इंचार्ज के ट्रांस्फर की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात कटोराताल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि गुरूद्वारा के पीछे ईदगाह रोड पर कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भारी भीड़ देख उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर एसएसआई प्रदीप मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे मौहल्ला कानूनगोयान निवासी भाजपा पार्षद सुरेश सैनी, फरहान मलिक, सन्नी सागर, आयुष, आवास विकास निवासी अनूप सिंह, गौरव सिंह, आम्रपानी कालोनी निवासी अनुराग, कानूनगोयान निवासी आशीष, धर्मेन्द्र, मोहित, राहुल, दीपक ठाकुर, सांई बिहार निवासी हर्ष वर्मा, रॉयल सिटी निवासी अभिनव राव, काली मंदिर निवासी मोहित ठाकुर, डा. लाइन निवासी मानवेन्द्र सिंह, लाहोरियान निवासी संदीप, पुष्प विहार कालोनी निवासी मोहित अग्रवाल, दीपक ठाकुर, दुर्गा कालोनी निवासी सोनू शर्मा, सुभाष नगर निवासी अनुभव गोयल को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आए। बताते हैं कि इस दौरान भाजपा पार्षद ने कोतवाली में एसएसआई प्रदीप मिश्रा के साथ भी अभ्रदता की। पुलिस ने सभी का धारा 151 के तहत चालान कर दिया। वहीं मौके पर मिली 12 बाइकों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। उधर भाजपा पार्षद समेत अन्य लोगों की गिरफ्तार से नाराज मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, मोहन बिष्ट, समेत पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, नजमी अंसारी, सादिक हुसैन, शाह आलम, वैशाली गुप्ता, विजय बॉकी समेत लवीश अरोरा, राजकुमार सेठी, पुष्कर बिष्ट, रजत सिद्धू समेत दर्जनों लोग एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। आरोप लगाया कि पुलिस ने द्वेष भावना से कार्रवाई की है। कटोराताल चौकी इंचार्ज को संस्पेंड करने की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। एसपी चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है। वहीं एसपी ने बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति के पास से लाईसेंसी पिस्टल समेत 6 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस उक्त पिस्टल के लाईसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि यदि एसआई नवीन बुधानी द्वारा अभ्रदता की गई है तो पुलिस उसकी भी जांच करायेगी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने धरने पर बैठे लोगों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपाई चौकी इंचार्ज का ट्रांस्फर कराने की मांग पर डटे रहे। बाद में एसपी चन्द्रमोहन सिंह द्वारा कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी को एसपी कार्यालय के अटैच किये जाने का आश्वासन देने के बाद भाजपाईयों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!