काशीपुर। रात्रि गश्त के दौरान तीन शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास तमंचा व चाकू बरामद हुए। पुलिस ने संबंधित धारा के तहत तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि क्षेत्र में किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन शातिर चोर हत्थे चढ़ गए। इनमें कुमाऊं कालौनी कचनाल गाजी निवासी मलखान सैनी पुत्र स्व. रूपसिंह के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस, ललितपुर, रामनगर निवासी बेगराज सैनी पुत्र कृपाल सिंह और हल्दुआ पीपलसाना, रामनगर निवासी देवराज सिंह पुत्र तेज सिंह के कब्जे से एक-एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे स्मैक पीने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। पूर्व में चोरी के विभिन्न मामलों में भी वे जेल की हवा खा चुके हैं। टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह व ईश्वर सिंह शामिल थे।