पंतनगर। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी कुमाऊं दौरे पर हैं। जहां श्री कोश्यारी पंतनगर में आयोजित किसान मेले में पहुंचे। अपने चिर परिचित अंदाज में राज्यपाल कोश्यारी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए किसान मेले में पहुंचे फैजाबाद निवासी किसान को अपने भाषण के बाद मंच पर बुला लिया और ग्रीन रूम में लेकर गए। आराम से उसकी पूरी बात सुनी और कुलपति चौहान को निर्देशित किया कि कल उनका विद्यालय में भाषण कराएं। इस दौरान किसान और राज्यपाल दोनों ही भावुक हो गए। मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को राज्यपाल ने निर्देशित किया कि हमेशा जनता से जुड़ कर रहे और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी नजर अंदाज न करें। वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों से राज्यपाल का स्वागत किया।
इस दौरान किसान ने अपनी सफलता की कहानी तो सुनाई ही। साथ ही प्रेम से राज्यपाल कोश्यारी को हल्दी का आचार भेंट किया।