Homeउत्तराखंडउत्तरायणी पर्व के अवसर पर उत्तरांचल संस्कृति समिति किच्छा द्वारा आयोजित किया...

उत्तरायणी पर्व के अवसर पर उत्तरांचल संस्कृति समिति किच्छा द्वारा आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम

Spread the love

किच्छा राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में उत्तरायणी पर्व के अवसर में उत्तरांचल संस्कृति समिति किच्छा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पिक्चर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में गौरव बेहड ने प्रतिभाग किया

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तरायणी पर्व की महत्व को दर्शाया गया बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड ने सभी आयोजकों को सफल व सांस्कृतिक सभ्यता से जुड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी बस अभी आए सम्मानित क्षेत्रवासियों का स्वागत किया तथा विधायक तिलकराज बेहड के आदेशशानुसार वार्ड नंबर 8 में जन मिलन केंद्र निर्माण हेतु 5 लाख रूपये देने की घोषणा की.

नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने निर्माण रत जन मिलन केंद्र मे सौंदर्य करण हेतु 11 लाख 59 हजार देने की घोषणा की। आयोजक प्रबंधकों द्वारा विशेष अतिथियों का शाल पहनाकर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेट के रूप में दिए गए।

इस मौक़े पर हरीश चंद पंत, मोहन सिंह ऐरी, हरीश चंद्र कांडपाल, पुष्कर रौतेला, विनोद पंत, जीवन जोशी, गणेश उपाध्याय, गुलशन सिंधी, दानिश मलिक, आरिफ कुरैशी,आदि लोग उपस्थित रहे.


Spread the love
Must Read
Related News