काशीपुर। क्लीन एंड ग्रीन संस्था द्वारा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महुआखेड़ागंज स्थित यूनिको प्लास्ट कंपनी के सहयोग से बाजपुर रोड स्थित बीआरसी में दिव्यांग एवं निर्धन परिवारों के स्कूली बच्चों को पानी की बोतल,
कॉपियां, पेंसिल बॉक्स इत्यादि पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित यूनिको प्लास्ट कंपनी की एमडी संगीता लड्डा ने कहा कि अभी ये शुरूआत है। भविष्य में सभी स्कूलों में बच्चों को उक्त सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बच्चों से स्वावलंबी बनने का आहवान किया। कहा कि कुछ भी असंभव नहीं है। किस्मत सबकी अच्छी होती है। सोच बदलने से कामयाबी हासिल होती है। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे में कॉन्फिडेंस यानि आत्मविश्वास का होना जरूरी है। आत्मविश्वासी बच्चे के साथ पूरी कायनात होती है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाई का बेटा दिव्यांग है। इसके बावजूद वह अपने सभी कार्य स्वयं करता है। वह आत्मविश्वास से लबरेज है। आपको भी आत्मविश्वासी बनना होगा। इस कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए उन्होंने क्लीन एंड ग्रीन संस्था का आभार जताया। वहीं, उनके पुत्र अभिषेक लड्डा ने कहा कि उनकी कंपनी प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स बनाती है, लेकिन ये ईको फ्रेंडली हैं। रिसाइकिल हो सकते हैं। यूनिको प्लास्ट कंपनी वाटर टैंक बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स से किसी को कभी कोई दिक्कत नहीं आई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी, उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के इस पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विक्की सौदा ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिए कृतसंकल्पित क्लीन एंड ग्रीन संस्था सर्वसमाज का आहवान करती है कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं हरित काशीपुर के लिए संस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आगे आएं। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओपी विश्नोई, प्रदेश मीडिया प्रभारी जुगनू खान, निर्मल ठाकुर, अवनीश चौहान, रजनी ठाकुर, राधा चौहान, हरिन्दर वर्मा, पूजा अरोरा, उज्ज्वल, एडवोकेट श्वेता व एमएस रावत आदि मुख्यतः मौजूद थे।