दिनेशपुर। लोक निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण की पैमाइश कर लाल निशान लगाए। शुक्रवार को लोनिवि के अधिकारी पीसी बहुगुणा के नेतृत्व में विभाग व नगर पंचायत
की संयुक्त टीम ने सड़क के दोनों तरफ स्थायी और अस्थायी
अतिक्रमण की पैमाइश कर लाल निशान लगाए। पैमाइश कर सभी को नोटिस जारी कर समय से अतिक्रमण हटाने का
समय दिया जाएगा। यदि अतिक्रमण खुद नहीं हटाया और बल पूर्वक हटाने की कार्रवाई होगी। बहुगुणा ने बताया कि नगर के मुख्य चौराहे से अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज तक सड़क के मध्य से 8 मीटर दोनों तरफ चिह्नित किया गया। कालेज से लेकर सुंदरपुर मार्ग तक 9 मीटर और सुंदरपुर मार्ग से श्मशान घाट तक 10 मीटर तक पैमाइश कर लाल निशान लगाए गए हैं।