तीन दिवसीय द्वितीय दक्ष खेल महोत्सव खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में दिखा जोश और जुनून।

खबरे शेयर करे -

तीन दिवसीय द्वितीय दक्ष खेल महोत्सव खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में दिखा जोश और जुनून।

नानकमत्ता, ऊधम सिंह नगर। दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी नानकमत्ता के नेतृत्व एवं एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सौजन्य से नानकमत्ता सागर ग्राउंड में रविवार को तीन दिवसीय द्वितीय दक्ष खेल महोत्सव खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ।

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स इवेंट की बालिकाओं के 380 पंजीकरण हुए। जिसमें बालिकाओं ने एथलेटिक्स इवेंट्स के अंतर्गत दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, शॉट पुट इवेंटो में दमखम दिखाया। वहीं एथलेटिक्स में बालकों के 450 से अधिक पंजीकरण हुए, जिसमें बालकों ने एथलेटिक्स इवेंट्स के अंतर्गत दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, शॉट पुट इवेंटो में जोश और जुनून से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एवं प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी खेल के मुकाबले खेले गए।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन के कबड्डी खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि विलबर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार यादव, दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा, एवं संयोजक किशोर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि दक्ष खेल महोत्सव प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का जो कार्य दक्ष स्पोर्टस एकेडमी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जो मील का पत्थर साबित होगा। जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे।

प्रतियोगिता के संयोजक किशोर सिंह ने बताया कि बालिका वर्ग अंडर 11 की 100 मीटर में दौड़ में प्रथम स्थान पर अंजलि ,दूसरे स्थान पर शानवी देव व तृतीय स्थान पर मनीषा जोशी रही। बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम , जान्हवी दूसरे, पंखुड़ी बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम , जान्हवी राय दूसरे, तनिष्का रावत तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में जान्हवी राय प्रथम , अंजलि दूसरे, कनिष्का रावत तीसरे स्थान पर रही।

अंडर 14 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रिमझिम मौर्य प्रथम, शौर्यावी रावत ने दूसरे, अंकिता तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में स्नेहा ने प्रथम, कनक ने दूसरे, अंकित तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में आरुषि ने प्रथम, स्नेहा ने दूसरे, आरवी रावत तीसरे स्थान पर रही। 1600 मी बालिका वर्ग में दीक्षा मेहरा ने प्रथम, कनक चंद ने दूसरे, सृष्टि भारती ने तीसरे स्थान पर रही। ऊंची कूद में शौर्यावी रावत ने प्रथम, साक्षी यादव ने दूसरे, साक्षी ने तीसरा, लंबी कूद में स्नेहा फर्त्याल, शिवानी कुमारी दूसरे, साक्षी पैंट ने तीसरा, चक्का फेंक में श्रेया सहनी ने प्रथम, योगिता ने दूसरा, प्राची ने तीसरा एवं गोला फेंक में श्रेया ने प्रथम, योगिता ने दूसरा, आयुषी आर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर 17 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सायमा 200 मीटर में प्रिया चंद, 400 मीटर दौड़ में दिशा सामंत, 800 मीटर दौड़ में अंशिका सोनी, 1600 मीटर दौड़ में ललिता नयाल, 3000 मीटर दौड़ में नंदिनी कुमारी, ऊंची कूद में प्रेरणा रावत, गोला फेंक व चक्का फेंक में रिया चंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।

अंडर 21 बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अर्पिता यादव, 400 मीटर दौड़ में महिमा, 800 मीटर व 1600 मीटर दौड़ में नीतू, चक्का फेंक में कोशल्या, गोला फेंक में संजू राणा, ऊंची कूद में गुनगुन, लंबी कूद में भगवती ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। अंडर 17 बालक वर्ग की 1600 व 3000 मीटर में राम बाबू, 800 मीटर में सूरज नाथ गोस्वामी, 200 व 400 मीटर में अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर 21 बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में सोहैल, 200 मीटर दौड़ में सोहैल, 400 व 800 मीटर दौड़ में सागर कन्याल, 1600 व 3000 मीटर दौड़ में ललित सिंह, चक्का फेंक में रोहित, गोला फैंक में आशीष व्यापारी, लंबी कूद में सोहैल ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।

प्रतियोगिता समापन अवसर मुख्य अतिथि नानकमत्ता चेयरमैन प्रेम सिंह तुर्ना, विशिष्ठ अथितियों में जसोद मेहता, हरीश चंद्र सती, कुंवर सिंह राणा, राजीव राना, इंद्र पाल सिंह मान सहित संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता समापन अवसर के मुख्य अतिथि प्रेम सिंह तुर्ना ने कहा कि खेल से न केवल शरीर का विकास होता है बल्कि मानसिक रूप से भी शरीर विकसित होता है। जब बालक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होता है तभी वह देश के लिये सभ्य नागरिक बन पाता है।

और आगे संयोजक किशोर ने बताया कि कबड्डी खेल में 14 बालक एवं बालिकाओं की टीम में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कबड्डी व एथलेटिक्स इवेंट ( बालिका /बालक) के विजेता खिलाड़ियों को कबड्डी में विजेता खिलाड़ियों को कैश प्राइज पांच हजार रुपए, उपविजेता 3000 रुपए एवं तृतीय टीम को 2000 हजार रूपए एवं अन्य सिंघल इवेंट्स में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपए, 300 रुपए व 150 रुपए की पुरुस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का मंच संचालन ऋषि पाल भारती ने किया। और उन्होंने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सहयोग देने वाले मेहता फिटनेस क्लब सहित अनेकों लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में ऑफिशियल की भूमिका में रणजीत सिंह, कुणाल, रवि मेहता, विशाल शामिल रहे।

इस मौके पर हिंद पब्लिक स्कूल के एमडी नीरज कुमार, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, ओम नारायण , कमल सिंह, विक्रम सिंह, जयप्रकाश, हिमा भट्ट, रूनू, कंचन बसेरा, लवली विश्वकर्मा, रुचि, हैप्पी सिंह, मिंकु ठाकुर, गुलशन कुमार, संजय, अमन, रोहन, तन्नु, सोनम कोली, प्रिया विश्वास, मुस्कान सागर सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *