Homeउत्तराखंडकोतवाली पुलिस एसओजी ने नशे के दो सौदागरों को भारी मात्रा मे...

कोतवाली पुलिस एसओजी ने नशे के दो सौदागरों को भारी मात्रा मे कैप्सूलो के साथ धर दबोचा

Spread the love

कोतवाली पुलिस एसओजी ने नशे के दो सौदागरों को भारी मात्रा मे कैप्सूलो के साथ धर दबोचा

बाजपुर।सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने खुलासा करते हुए बताया कोतवाली पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड स्थित वरहैनी में तारा मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित कैप्सूलो को बेचते हुए दो अभियुक्तों गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल 6844 व 14000 हजार बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है कोतवाली पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने तारा मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर प्रतिबंधित दवाओं को बेचते हुये दो अभियुक्त नई सड़क बरहैनी निवासी अनुराग कंबोज 24 वर्षीय पुत्र गुरदीप सिंह कंबोज इटव्वा बननाखेड़ा निवासी करन सिंह 20 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह दोनों को प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया है।भैंसिया फार्म खंबारी निवासी तारा सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह मेडिकल स्टोर स्वामी फरार है। पुलिस टीम में कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी काशीपुर एसआई एसओजी ललित सिंह बिष्ट एसआई प्रकाश बिष्ट हेड कांस्टेबल एसओजी विनय कुमार,प्रदीप कुमार हेड कांस्टेबल रुद्रपुर आसिफ हुसैन हेड कांस्टेबल अरुणा चंद आदि टीम में मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!