हल्द्वानी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, लाखों की कीड़ा जड़ी बरामद 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

हल्द्वानी। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों की कीमत की कीड़ा जड़ी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें जिले के कप्तान पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल जनपद के समस्त अधीनस्थ अधिकारियों, थाना प्रभारियों, एस.ओ.जी. नैनीताल को अवैध तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किए जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए। एसपी सिटी हरबंस सिंह, सिओ सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के सफल पर्यवेक्षण में कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम महिला उप निरीक्षक मंजू ज्याला के द्वारा मय पुलिस टीम के क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुबोध कुमार पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल हाल निवासी पलटन बाजार देहरादून 24 वर्ष स्थाई निवासी ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह थाना दोवा जिला दोवा राजस्थान के कब्जे से क्रमशः 624 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) तथा अभियुक्त मुकेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ थाना कपकोट बागेश्वर उम्र- 36 के कब्जे से क्रमशः 158 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) बरामद कर न्यू हल्द्वानी क्लब काठगोदाम की ओर नैनीताल रोड़ से गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 322/23 धारा 26 वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया उक्त कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक मंजू ज्याला, कांस्टेबल प्रकाश बडाल, कॉन्स्टेबल संजीव राज व एसओजी टीम में हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, हेड कांस्टेबल कुंदन कठायत, कांस्टेबल भानु प्रताप, कांस्टेबल अशोक रावत आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *