Homeउत्तराखंडखेल महाकुंभ में रूद्रपुर के हरीश ने जीता स्वर्ण और कांस्य पदक

खेल महाकुंभ में रूद्रपुर के हरीश ने जीता स्वर्ण और कांस्य पदक

Spread the love

खेल महाकुंभ में रूद्रपुर के हरीश ने जीता स्वर्ण और कांस्य पदक

रूद्रपुर। देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत दिव्यांग वर्ग में रूद्रपुर के हरीश चौधरी ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। हरीश चौधरी ने भाला फैंक और गोला फैंक में अपना शानदार प्रदर्शन किया।

देहरादून में इन दिनों प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। प्रदेश भर से चुने खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओें में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। खेल महाकुंभ के अंतर्गत दिव्यांग खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। प्रदेश भर से आये ढाई सौ से अधिक खिलाड़ियों में रूद्रपुर के हरीश चौधरी भी शामिल हैं। हरीश चौधरी ने भाला फैंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्र्राप्त किया जबकि गोला फैंक में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया है। हरीश चौधरी के इस प्रदर्शन पर शहर के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बता दें इससे पूर्व भी हरीश चौधरी ने विभिन्न ख्ेालों में अपना शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। हरीश चौधरी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देने वालों में दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता,मेयर रामपाल सिंह, डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, पैरालंपिक एशोसियेशन उत्तराखंड के सचिव प्रेम कुमार,कुमाऊं विश्वविद्यालय के कीड़ाधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा, पार्षद विधान राय निमित्त शर्मा प्रमोद शर्मा भवन गुप्ता राकेश सिंह जितेंद्र यादव शालू पाल रजनी रावत अंबर सिंह विनय विश्वास बबलू सागर आयुष तनेजा सुनील कुमार बाबा अनु चौधरी हिमांशु नरूला सहित तमाम लोग मौजूद रहे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!