





प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर हवन यज्ञ का आयोजन
रुद्रपुर में देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर भाजपाकार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने सेवा संकल्प के रूप में उनका जन्मदिवस मनाया।ओमैक्स कॉलोनी स्थित मंदिर में विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें वेद मंत्रों के साथ विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई। पूजा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने तथा देश की सेवा में निरंतर सक्रिय बने रहने की कामना की गई।इस मौके पर मेयर विकास शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन देश की जनता और राष्ट्रहित के लिए समर्पित है। उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ कीं। और योगेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सफलतम नेतृत्व मे हमारा देश जल्द ही विश्व की पहली आर्थिक व्यवस्था बनेगा।
इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, राकेश चौहान, मनमोहन कामरा, सुनील झावर, रितेश मनोचा, ध्रुव सिंघल, ललित गोयल, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, राकेश सिंह, अशोक शर्मा, सचिन गुम्बर,देव शर्मा, पारस चुघ, शेखर जुयाल, गौरव जुयाल, अजय तिवारी, अमित पुरोहित, भुवन पाण्डेय, रमन ढंग,संदीप बाजवा, माही सकलानी, रेनू जुनेजा, ममता जीना, आदि लोग मौजूद रहे।