डी पी एस रुद्रपुर में लगा हेल्थ चैकअप कैंप
दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से विदयार्थियों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह जी दवारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर ख्याति सैनी गोल्ड मेडलिस्ट (बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री), डॉ. अजय पाल सिंह (बी. डी. एस डेंटल सर्जन), डॉक्टर दीपिका जैन (फेशियल एस्थेटिक्स), डॉक्टर प्रियंका पांडे (फिजिशियन) का स्वागत किया गया। सभी डॉक्टरों दवारा आंख, दांत, गला, त्वचा की देखभाल आदि की जाँच की गई और विदयार्थियों को शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों दवारा परामर्श दिया गया। इस शिविर में प्रथम दिन कक्षा 2 से कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों की जांच की गई। विदयालय में समय समय पर चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह जी दवारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है ताकि विदयार्थी के स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत रहें। यह शिविर अगले सप्ताह तक जारी रहेगा।