होम्योपैथिक शिविर में 168 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
बाजपुर।निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं देहरादून डॉ0 जे0 एल0 फिरमाल के आदेशानुसार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 महेश चंद्र जोशी के निर्देशानुसार आयुष हेल्थ एंव वैलनेस केंद्र ,रा0हो0चि0बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिखा सम्मल , फार्मेसिस्ट वतन कुमार, योग अनुदेशक कुलदीप सिंह एव शहनाज द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय एन0एन0टोपा ,बाजपुर में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुर्विद्या कैम्प का आयोजन कर 168 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 30 छात्रो को स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड वितरण किए गए।
आयुर्विद्या प्रोग्राम के तहत विद्यालय में छात्रों को जानकारी एवं जागरूकता हेतु होम्योपैथिक चिकित्सा, सही जीवनशैली ,घरेलू औषधियों, दिनचर्या एवं योग सम्बन्धी वैनर एवं स्टेण्ड दीये गये। 10 औषधीय पादपों का वितरण तथा उनके सम्बन्धित जानकारी भी दी गई। 72 छात्र छात्राओ द्वारा योगाभ्यास सत्र मे प्रतिभाग किया।