सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ को सप्ताह में दो दिन की तैनाती के लिए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने सीएमो को निर्देश दिए

खबरे शेयर करे -

सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ को सप्ताह में दो दिन की तैनाती के लिए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने सीएमो को निर्देश दिए

 

 

काशीपुर। हड्डी रोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर सीएमओ को सप्ताह में दो दिन हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही हार्ट के मरीजों का इलाज अस्पताल में ही करने को निर्देशित किया है। बुधवार को स्वास्थ्य सचिव सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्डों के साथ ही अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। लोगों ने कहा कि पिछले कई महीने से सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नही है। इसके चलते सड़क हादसों में घायल व अन्य मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है। इस पर स्वास्थ्य सचिव ने सीएमओ को सप्ताह में दो दिन हड्डी रोग विशेषज्ञ की काशीपुर में तैनाती के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा मरीजों को बाहर की दवा न लिखने को कहा। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था पुख्ता नजर आईं।


खबरे शेयर करे -