



आईटीआई थाना पुलिस ने 75 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
काशीपुर। अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करती आईटीआई थाना पुलिस ने 75 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के कुशल निर्देशन में थाना आईटीआई में तैनात पुलिस कांस्टेबल महेंद्र नयाल व जितेंद्र नेगी द्वारा सरदारों वाला टांडा जाने वाले रास्ते के पास से बंटी पुत्र गुलाब सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा को 75 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धारा के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।