पुलिस ने शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। राजेन्द्र नगर शुगर फैक्ट्री निवासी दुर्गेश गुप्ता पुत्र चंद्रदेव गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी होन्डा ट्यूस्टर बाइक संख्या यूके-06 आर-7922 बीती 13 सितंबर की दोपहर आर्य नगर स्थित नेहा गैस एजेंसी के निकट खाली प्लॉट में खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति उसे चोरी कर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर बाइक बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने बीती सायं सुमित यादव पुत्र नेतराम यादव और अभिषेक यादव पुत्र त्रिलोकीनाथ यादव निवासीगण मौहल्ला कटरामालियान काशीपुर को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर उक्त बाइक के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह वही चोरी की बाइक है जिसे हम बेचने के लिये ले जा रहे थे। हम लोग नशे के आदी हैं और चोरी करके अपनी नशे की लत पूरी करते हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी के मामलें में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम मंे प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई सुनील सुतेड़ी व दीपक जोशी, हेड कां. अनिल मनराल, कां. अनिल आगरी, जगदीश भट्ट, कैलाश चन्द्र थे।