पर्वतीय समाज की एक बैठक कुण्डेश्वरी रोड पर चैती चौराहा स्थित शिवाय रिसोर्ट में हुई

खबरे शेयर करे -

पर्वतीय समाज की एक बैठक कुण्डेश्वरी रोड पर चैती चौराहा स्थित शिवाय रिसोर्ट में हुई

काशीपुर। पर्वतीय समाज की एक बैठक कुण्डेश्वरी रोड पर चैती चौराहा स्थित शिवाय रिसोर्ट में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रदीप जोशी को देवभूमि पर्वतीय महासभा का कार्यकारी अध्यक्ष एवं बसंत बल्लभ भट्ट को संयोजक चुना गया।
बैठक में सूबेदार मेजर विक्रम सिंह रावत, डॉ. यशपाल रावत, बीडी कंडवाल, चंद्रभूषण डोभाल, आरपी कोटनाला, जीसी सुयाल, सुरेंद्र सिंह जीना, आरसी लोहनी, योगेश जोशी, कैप्टन हरपाल सिंह नेगी, जगदीप सिंह बोढाई, रणवीर सिंह नेगी, राजेंद्र बिष्ट, सीएम नौटियाल, राजा पटवाल, प्रताप सिंह बजेठा, इंदर सिंह राणा, मनोज डोबरियाल, मोहन पपनै, भुवन सिंह जीना, नीरज काण्डपाल, दीपक कांडपाल, मनोज रावत, दीप जोशी, गोपी बिष्ट, राहुल जोशी, कुसुम लता बौढ़ाई, मनीष पंत, विजय बिष्ट, बसंत पाण्डेय, प्रदीप मैंदोलिया, मनोज बिष्ट, चंकी पाण्डेय आदि दर्जनों व्यक्ति मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *