होली कृष्णाज़ कॉलेज की छात्रा ने पास की नीट की परीक्षा, परिवार में खुशी की लहर

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर। नगर के होली कृष्णाज़ कॉलेज की छात्रा ने नीट की परीक्षा पास कर अपने परिवार के साथ स्कूल का नाम रोशन किया। वही एनटीए द्वारा आयोजित नीट 2023 के परीक्षा परिणाम में पास होने वाली मानविका होली कृष्णा कॉलेज की छात्रा है।
बता दें की बिना किसी कोचिंग के अपनी मेहनत और लगन से मानविका लगभग 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर नीट परीक्षा में 700 में से 623 अंक हासिल कर 7500वा रैंक प्राप्त किया और क्षेत्र सहित स्कूल का मान बढ़ाया है। छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय ने उसे सम्मानित कर उज्वल भविष्य की बधाई दी। वही पिता गौतम की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण छात्रा ने बिना कोचिंग की मदद लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है। वही अगर मंजिल पाने का जोश, जुनून और हौसला हो तो एक ना एक दिन मंजिल कदम चूमती ही है। इस दौरान छात्रा की उत्तीर्ण होने पर स्कूल में खुशी का माहौल रहा। साथ ही इस दौरान प्रबंधन कमेटी ने छात्रा को सम्मनित कर उज्ज्वल भविष्य की आशीर्वाद दिया। मानविका के प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होने पर बंगीय भाषा-संस्कृति मंच, (उत्तराखंड) के कार्यकारिणी ने बांग्ला भाषा प्रथम भाग पुस्तक और बुके देकर उसको सम्मानित किया। इस मौके पर शंकर चक्रवर्ती, प्रताप दत्ता, समीर राय, नारायण महाजन, असीम रक्षित, डॉ. जगदीश मंडल, तरुण सेन शुभकामनाएं और आशिर्वाद दिया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *