रुद्रपुर। होली चाइल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में अनिल कुम्बले द्वारा संचालित टेन्विक स्पोर्टस के सहयोग से चल रहे सी॰डी॰ बत्रा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला लीग मैच होली चाइल्ड स्कूल व मिल्टन एजूकेशन अकॉदमी, बिलासपुर के बीच हुआ । जिसमें होली चाइल्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 84 रन बनाए जिसमें गुरसाजन सिंह ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया, इसके जवाब में मिल्टन स्कूल की टीम 11.5 ओवर में 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। होली चाइल्ड के जीवाँशु ने 11 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए जिसमें उसकी बेहतरीन हेट्रिक भी रही।
इस प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच जेसीज पब्लिक स्कूल व विज़डम पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर के बीच हुआ। जिसमें विज़डम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 72 रन बनाए इसके जवाब में जेसीज स्कूल की टीम ने 7.2 ओवर में ही अपने लक्ष्य को 9 विकेट रहते ही जीत लिया। जेसीज की ओर से गौरव यादव ने 29 गेंदों पर 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने में विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर होली चाइल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी एवं मंजू अधिकारी, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख सुधाकर सिंह, टेन्विक स्पोटर््स के क्षेत्रीय अधिकारी कपिल कुमार व कोच तथा सभी स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।