होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा शगुन सिंह का
राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित
होली चाइल्ड स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा शगुन सिंह ने उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह पर आयोजित हुई एथलीट प्रतियोगिता में एक स्वर्ण एवं तीन रजत पदक अर्जित कर अपने माता-पिता, विद्यालय व कोच का नाम रोशन किया तथा आगामी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अपना स्थान बनाया।
उत्तराखण्ड एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोटर््स स्टेडियम दिनाँक 21 से 22 सितम्बर 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के 18 वर्ष से कम बालिका वर्ग लंबी कूद में स्वर्ण पदक, दिनाँक 22 से 24 सितंबर 2024 तक आर॰ वी॰ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, नोएडा में आयोजित सीबीएसई एथेलेटिक्स क्लस्टर में लंबी कूद एवं ऊंची कूद में रजत पदक तथा दिनाँक 24 से 27 सितंबर तक पंतनगर यूनिवर्सिटी में आयोजित पांचवी ओपन राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता के हाई जंप में रजत पदक अर्जित किया।
इसी के साथ शगुन सिंह का चयन 6 से 10 अक्टूबर 2024 तक संत अतुलानंद काॅन्वेंट स्कूल, वाराणसी में आयोजित होने वाली सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है एवं 10 से 12 अक्टूबर 2024 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित होने वाली 35वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथेलेटिक प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगी। इससे पहले शगुन सिंह नॉर्थ जोन में दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक अर्जित कर चुकी हैं। अक्टूबर माह में ही एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भुवनेश्वर मे आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगी। शगुन को उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमान नागेन्द्र शर्मा (क्रीड़ा अधिकारी एवं सचिव क्रीड़ा परिषद, कुमाऊँ विश्वविद्यालय- नैनीताल, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक एसोसिएसन, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड) ने शगुन को बधाई दी तथा भविष्य में और कीर्तिमान बनाने के लिए प्रेरित किया।
संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) श्रीमति मंजू अधिकारी, श्री सुधाकर सिंह (एच.ओ.डी.-फिजिकल एजूकेशन) तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने छात्रा की इस उपलब्धि पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।