Homeउत्तराखंडएसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे के...

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे के बल पर लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे के बल पर लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

10-10 हजार के ईनामी गैंगस्टर इरफान व रिजवान 315 बोर तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ़्तार

गैंग लीडर दिलशाद और साजिद उर्फ कल्लन को पुलिस मुठभेड में पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

सर्राफा व्यापारी से लूटा गया जेवरात व नगद रुपये बरामद

गैंग लीडर दिलशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने के लिए बनाई थी लंबी योजना, पुलिस को भ्रमित करने के लिए अपनाए गए थे नये तरीक़े

एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा

दिनांक- 14.09.24 को सर्राफा व्यापारी संजीव कुमार वर्मा अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर रेहड़ से अपनी ज्वैलरी की ‘दुकान बंद कर अपने घर जसपुर वापिस आ रहा था। जेनेसिस तिराह (सूतमिल कट) हाईवे के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की मोटरसाइकिल को लात मारकर रोड किनारे गिराकर तमंचे के बल पर व्यापारी व उसके बेटे से बैग लूट लिया था, बैग के अन्दर जेवरात, नगद रुपये व 02 मोबाईल फोन थे। संजय वर्मा की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफ़आईआर न-465/24 धारा-309 (4) BNS पंजीकृत किया गया था।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु  पुलिस अधीक्षक  काशीपुर, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी  काशीपुर के निर्देशन में सुरागरसी- पतारसी, CCTV अवलोकन, पूछताछ व विवेचनात्मक कार्यवाही हेतू 10 टीमो का गठन किया गया था। कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए घटनास्थल, ज्वैलर्स की दुकान, व बदमाशों के आने-जाने वाले रास्तों के आस पास लगे CCTV कैमरो का गहनता से अवलोकन किया गया व आस पास के थानो से सक्रिय अपराधियों की जानकारी लेकर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ की गई।

कल दिनांक 30.09.24 को मुखबिर की सूचना पर मुरलीवाला शरीफनगर रोड पर बने खण्डर से बदमाश इरफान व रिजवान को 01-01 अद्द तमंचा 315 बोर मय 02-02 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। व अभियुक्तगण के . कब्जे से सर्राफा व्यापारी से लूटा गया जेवरात व नगद रुपये बरामद किये गये।

उपरोक्त घटना के क्रम में पूर्व में दिनांक 25.09.24 को रात्रि के समय जसपुर पुलिस द्वारा संपूर्ण जसपुर क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान सूतमिल चौकी के पास पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस की तरफ़ तमंचे से फायर झोंक दिया जिसके बाद बदमाश भागते हुए धर्मपुर चौकी पहुँचे जहाँ पर फायरिंग की सूचना पाकर चैकिंग कर रही पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस की तरफ़ फायर झोंक दिया और गाड़ी मोड़कर भागने लगे। जसपुर पुलिस व SOG काशीपुर की टीम द्वारा जसपुर क्षेत्र में सभी रास्तों की घेराबंदी कर बदमाशों को धर्मपुर- आसपुर रोड पर घेर लिया था, बदमाशो द्वारा पुलिस पर फायर किये गये जिसके बाद पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षातः हेतू बदमाशो पर फायर किया गया था तो एक गोली एक बदमाश के पाव में लगी थी जिसके बाद घायल बदमाश दिलशाद को पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया था जबकि एक बदमाश साजिद उर्फ कल्लन मौके से खेत व जंगल के रास्ते भाग निकला था। घायल बदमाश दिलशाद से तमंचा, कारतूस, लूटे गये जेवरात, नगद 6130 रुपये व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया था व मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2)/61/3 (5) BNS की बढोतरी करते हुए बदमाशो के विरुद्ध पुलिस मुठभेड का मुकदमा एफ़आईआर न-484/24 धारा-109 BNS व 3/25/27 ARMS ACT पंजीकृत किया गया था।

उपरोक्त घटना के क्रम में पूर्व में दिनांक 26.09.24 को रात्रि के समय थाना कुण्डा पुलिस व SOG रुद्रपुर टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त साजिद उर्फ कल्लन को लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पल्सर, लूट के मोबाईल फोन व लूट के 8500 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि बदमाश इरफान पुलिस के ऊपर फायर झोंक कर मौके से फरार हो गया था।
शातिर बदमाश दिलशाद और साजिद उर्फ कल्लन के विरुद्ध थाना टाण्डा, कठघर, मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, बाजपुर में लूट, डकैती, चोरी व गैंगस्टर के दर्जनो मुकदमे दर्ज है व अभियुक्त इरफान के विरुद्ध थाना ठाकुरद्वारा में गोकशी, व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि चारो साथियो ने एक साथ मिलकर ज्वैलर्स को लूटने के लिए लंबी योजना बनाई थी।

शातिर बदमाशो ने पुलिस के पकडे जाने के डर से लूट करने के लिए अपनाये थे नये तरिके – बदमाशो द्वारा रैंकी व लूट के दौरान नही किया था फोन का इस्तेमाल, बदमाश लूट करने के लिए अलग-अलग रास्तो से बस, टैम्पो व मोटरसाईकिल से गूलरगोजी तिराह पर पहुँचे थे। बदमाशो ने अपनी पहचान छुपाने के लिए ढीले-ढाले लोवर, टीशर्ट व हेलमेट पहने थे। बदमाशो द्वारा लूट की घटना को अन्धेरा होने के समय अन्जाम दिया गया था व घटना के बाद भागने के लिए सुनसान रास्तो का इस्तेमाल किया गया था व पुलिस को भ्रमित करने के लिए ज्वैलर्स से लूटे गये मोबाईल फोन को अलग-अलग रास्तो पर घुमाकर अपने घर के रास्तो से दूर अजीतपुर-बाजपुर के रास्ते पर स्विच आफ किया गया था।

अभियुक्त इरफान से बरामदगी लूटा गया पीली धातु का गले का हार, एक माथे का टीका, एक लेडिज अँगूठी, व 02 जोडी सिल्वर धातु

‘की पायल व 01 अद्द तमंचा 315 बोर, 02 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर, । अभियुक्त रिजवान से बरामदगी- लूटा गया पीली धातु का एक गले की चैन, एक माथे का टीका, एक लेडिज अँगूठी व 01 जोडी सिल्वर

धातु की पायल, 02 अद्द बिछवे व 6200 रुपये व 01 अद्द तमंचा 315 बोर, 02 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर। पूर्व में दिनांक 25.09.24 को अभियुक्त दिलशाद से बरामदगी लूटे गये जेवरात- पीली धातू की गले की चैन, एक जोडी टोप्स, एक जोडी कुण्डल, एक एप्पल कम्पनी का मोबाईल फोन, लूटे गये 6130 रुपये। 01 अद्द तमंचा 315 बोर, 01 अद्द जिन्दा कारतूस, 02 अद्द खोखा कारतूस 315 बोर व एक अपाचे मोटरसाईकिल UK06A-5939

पूर्व में दिनांक 26.09.24 को अभियुक्त साजिद उर्फ कल्लन से बरामदगी लूटा गया एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन, लूटे गये 8500 रुपये, लूट की घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाईकिल UP21AE9546

नाम पता अभियुक्तगण-

1- (गिरफ्तार) – इरफान पुत्र अमरीका निवासी शरीफनगर थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उम्र 34 वर्ष

2- (गिरफ्तार) – मो० रिजवान पुत्र मो० अनवर निवासी दहलावाला थाना रेहड जिला बिजनौर उम्र- 39 वर्ष

3- (दिनांक 25.09.24 को गिरफ्तार) मो० दिलशाद पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम सरवरखेडा थाना कुण्डा उम्र- 32 वर्ष

4- (थाना कुण्डा में दिनांक 26.09.24 को गिरफ्तार)- साजिद उर्फ कल्लन पुत्र माजिद निवासी मोहल्ला हाजीपुरा टांडा बादली थाना टाण्डा जिला रामपुर उम्र- 40 वर्ष

पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर श्री जगदीश ढकरियाल, प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा श्री हरेन्द्र चौधरी, उ०नि० के०सी० आर्य, उ०नि० जावेद मलिक, उ०नि० सौरभ भारती, उ०नि० धीरज टम्टा, उ०नि० सुशील कुमार, उ०नि० संजय सिहं, उ०नि० हरीश आर्य, उ०नि० ललित सिहं, उ०नि० गोविन्द सिहं मेहता, का० अरुण कुमार, का० राजकुमार, का० अनुज वर्मा, का० जाकिर हुसैन, का० अब्दुल मलिक, का० बबलू गोस्वामी, का० समीर चौहान, का० हरीश बिष्ट, का0 कुलदीप सिहं, का० ज्ञानेन्द्र कुमार, का० सुभाष डुंगरियाल,

SOG टीम- उ०नि० प्रकाश चन्द्र, हे०का० विनय कुमार, का० कैलाश तोम्कयाल, का० कुलदीप, का० प्रवीण गोस्वामी, का० प्रदीप कुमार, का० दीपक कठैत


Spread the love
Must Read
Related News