हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, I-20 कार व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन लोग पुलिस की गिरफ्त में

खबरे शेयर करे -

पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन ने वाहन चोरी पर लगाया ब्रेक

हल्द्वानी। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आई 20 कार व एक मोटर साइकिल चोरी करने वाले कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बीती 24 फरवरी को वादिनी उपरोक्त के बृज विहार कालोनी स्थित किराये के मकान से अज्ञात चोरो द्वारा उसके वाहन यूके 04एजी-2722 आई -20 कार चोरी कर ली। इस सनसनी केस घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी टीमो का गठन किया गया ।पुलिस टीमो द्वारा वाहन चोरी के खुलासे हेतु घटना स्थल के आस पास व शहर हल्द्वानी के क्षेत्रो में पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया व पुलिस को वाहन चोरी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लेगे । श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद मे रोकथामं के विरुद्ध प्रचलित अभियोन के क्रम मे श्री हरबन्स सिह एस.पी.सीटी हल्द्वानी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/03/22 को पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी मे लिपत दो लोगो के गिरफ्तार करने मे सफलाता प्राप्त हुई है जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी गयी आई-20 कार बरामद की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त शादाब अली मुरादाबाद का निवासी है एंव मुस्कान उर्फ जारा उसकी पत्नी है शादाब हल्द्वानी मे चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दुध डेयरी मे काम कराता था इस दौरान उसने इन्द्रानगर निवासी मुस्कान के साथ विवाह किया जिस कारण उसके परिजनो ने उसको परिवार से अलग कर दिया। आर्थिक तंगी के कारण दोनो अभियुक्त गणो ने चोरी की योजना बनायी व उसे अंजाम दिया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टी में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिह राणा, महोन जुकरिया, घनश्याम रौतेला, वंशीधर जोशी, एसओजी टीम में नन्दन सिह रावत, त्रिलोक रौतेला, अशोक कुमार, कुन्दन कठायत आदि शामिल रहे।


वहीं एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में एसपी सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने अभि0 गण क्रमशः 1- मो0 रफीक पुत्र मो0 सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला0 न0 17 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल , 2-सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसीनगर तेडी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को एक चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बीती 1 मार्च को एसआई विजय कुमार द्वारा मय हमराही कांस्टेबल दिलशाद अहमद व कांस्टेबल मुन्ना सिंह पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त क्रमशः 1- मो0 रफीक पुत्र मो0 सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला0 न0 17 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल, 2-सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी तुलसीनगर तेडी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को गोलापुल वनभूलपुरा के पास से मोटर साइकिल संख्या यूके 18 डी 2276 एच एफ डीलक्स रोक कर चेक किया गया। तो उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों के द्वारा वाहन के जायज कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ के दौरान व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। थाना पुलिस द्वारा जांच पडताल की गयी तो उक्त वाहन थाना बनभूलपुरा में चोरी के अभियोग में पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0-74/22 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित पायी गयी। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की गयी।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसआई विजय कुमार, कांस्टेबल मुन्ना सिह आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *